The Lallantop
Advertisement

पत्नी का अंतिम संस्कार करके वापस लंदन जा रहे थे, अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मौत हो गई

अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया. लंदन से अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार करने आए अर्जुन पटोलिया की भी इस विमान हादसे में मौत हो गई.

Advertisement
Arjun patolia plane crash death
पत्नी का अंतिम संस्कार कर लौट रहे अर्जुन पटोलिया की प्लेन क्रैश में मौत. (India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
12 जून 2025 (Updated: 12 जून 2025, 10:59 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अर्जुन मनुभाई पटोलिया लंदन से अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार करने के लिए गुजरात के वडिया आए थे. अंत्येष्टि करने के बाद वह वापस लंदन जा रहे थे. गुरुवार, 12 जून को अर्जुन पटोलिया एयर इंडिया के उसी प्लेन में सवार हुए, जो टेकऑफ करने के कुछ ही मिनट बाद क्रैश हो गया. अर्जुन पटोलिया की भी इस हादसे में मौत हो गई. 

इंडिया टुडे से जुड़े फारुक कादरी की रिपोर्ट के मुताबिक, पटोलिया की पत्नी का निधन कुछ दिन पहले हो गया था. वह लंदन से उनके अंतिम संस्कार के लिए आए थे. पत्नी को अंतिम विदाई देने के बाद वह गुरुवार को लंदन वापस जाने के लिए निकले. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अर्जुन के भतीजे कृष जगदीश पटोलिया ने बताया कि एयर इंडिया के विमान AI171 में उनका टिकट था. उन्हें लंदन जाना था लेकिन इससे पहले ही हादसा हो गया.

पटोलिया के साथ इस विमान में 230 यात्री सवार थे. इनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई और 7 पुर्तगाली नागरिक शामिल थे. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी अपने परिवार से मिलने के लिए इसी प्लेन में सवार होकर लंदन जा रहे थे. उड़ान भरते ही पायलट को विमान में गड़बड़ी का अंदेशा हो गया. उन्होंने मेडे कॉल के लिए एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से मदद मांगी लेकिन तभी उनका संपर्क एटीसी से टूट गया.

प्लेन कुछ सेकंड हवा में रहने के बाद क्रैश हो गया. यह अहमदाबाद में एक मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग पर गिरा, जिसके बाद उसमें आग लग गई. भीषण लपटें उठने लगीं और आसमान धुएं के गुबार से भर गया. अब तक जो खबरें मिली हैं, उनके मुताबिक सिर्फ दो लोगों के हादसे में जिंदा बचने की पुष्टि हुई है. 

भारत और ब्रिटेन, दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने हादसे पर शोक जताया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह इस हादसे से दुखी और स्तब्ध हैं. सरकार के सूत्रों ने बताया है कि पीएम मोदी कल अहमदाबाद का दौरा कर सकते हैं.

वीडियो: अहदाबाद प्लेन क्रैश पर PM मोदी, भूपेंद्र पटेल और एयर इंडिया के चेयरमैन समेत सभी ने कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement