The Lallantop
Advertisement

रॉटवीलर डॉग के हमले में मासूम की जान गई, बुआ अस्पताल में मौत से जूझ रही हैं

Ahmedabad Dog Attack: हाउसिंग सोसाइटी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि बच्ची और उसकी बुआ पार्किंग एरिया में दूसरों के साथ बैठ थे. तभी एक बड़े Rottweiler Dog ने उन पर हमला कर दिया.

Advertisement
Ahmedabad Dog Attack
अहमदाबाद के हाथीजन सर्किल इलाक़े में ये घटना हुई. (फ़ोटो- सोशल मीडिया)
pic
अतुल तिवारी
font-size
Small
Medium
Large
14 मई 2025 (Updated: 14 मई 2025, 09:37 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक रॉटवीलर ब्रीड के पालतू कुत्ते के हमले में चार महीने की बच्ची की मौत हो गई. यहां एक हाउसिंग सोसायटी में बच्ची की बुआ उसे कॉमन पार्किंग एरिया में ले गई थी. तभी एक महिला के कंट्रोल से छूटकर भागे रॉटवीलर कुत्ते ने बच्ची पर हमला कर दिया.

अहमदाबाद के हाथीजन इलाक़े में राधे रेसीडेंसी में प्रतीक डाभी का परिवार रहता है. सोमवार, 12 मई की रात प्रतीक की बहन उनकी बेटी ऋषिका को लेकर बाहर निकली थी. इसी दौरान पास में ही रहने वाली एक महिला भी कुत्ते को लेकर घर से बाहर घूमने निकली.

महिला फ़ोन पर बात कर रही थी. अचानक कुत्ते ने उन पर हमला करने की कोशिश की. तभी कुत्ते को पहनाया गया पट्टा महिला के हाथ से छूट गया. पुलिस इंस्पेक्टर हितेश बारिया ने बताया,

अचानक कुत्ता आक्रामक हो गया. अपनी मालकिन की पकड़ से छूटते ही उसने बच्ची और उसकी बुआ पर हमला कर दिया. दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन बाद में बच्ची की मौत हो गई. जबकि उसकी बुआ अभी भी अस्पताल में भर्ती है.

हाउसिंग सोसाइटी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि बच्ची और उसकी बुआ पार्किंग एरिया में दूसरों के साथ बैठे थे. तभी एक बड़े रॉटवीलर कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया. इससे पहले कि कुत्ते की मालकिन कुछ कर पाती, उसे संभाल पाती. आक्रामक कुत्ते ने बच्ची और उसकी बुआ को घायल कर दिया. इसे देखकर थोड़ी दूर खड़ी एक महिला दौड़कर बच्ची को बचाने पहुंचती है और कुत्ते से बचाकर बच्ची को अपनी गोद में उठाकर वहां से निकलती है.

ये भी पढ़ें- पालतू कुत्ते के मालिक ने उसे टहलाते वक्त 5 पिल्लों को मार डाला

आजतक की ख़बर के मुताबिक़, घटना की जानकारी मिलने के बाद अहमदाबाद ग्रामीण की विवेकानंदनगर पुलिस मौके पर पहुंची. फिर उन्होंने जांच शुरू की. बच्ची के मामा राजू चौहान ने मीडिया को बताया कि बच्ची की मौत उसकी गर्दन और सिर पर गहरे घाव के कारण हुई है. पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद FIR दर्ज की जाएगी.

बताते चलें, रॉटवीलर एक जर्मन ब्रीड है, जिनकी पहचान गार्ड डॉग के तौर पर ज़्यादा है. हालांकि, ये परिवार के साथ भी रह सकते हैं. लेकिन इनको जबरदस्त ट्रेनिंग की ज़रूरत होती है.

वीडियो: पालतू कुत्ते ने अपनी मालकिन को मार डाला, परिजनों ने घटना पर ये बात बताई

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement