The Lallantop
Advertisement

पालतू कुत्ते के मालिक ने उसे टहलाते वक्त 5 पिल्लों को पटककर, पत्थर से कुचलकर मार डाला

घटना के बाद आशीष को उसके पड़ोसियों ने घेर लिया और जमकर फटकार लगाई. एक वीडियो में आशीष रोने लगता है, जबकि उसकी पत्नी स्थिति को शांत करने की कोशिश करती है. एक पड़ोसी वीडियो दिखाते हुए कहता है, “पूछिए इससे कि इसने क्या किया है, इसने पिल्लों को मार डाला.” वहीं एक अन्य पड़ोसी ने कहा, “तुम समाज के लिए खतरा हो.”

Advertisement
Hyderabad Man Kills 5 Newborn Puppies
अपार्टमेंट के पार्किंग में पिल्लों पर हमला करता हुआ आरोपी आशीष. (तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
सौरभ शर्मा
17 अप्रैल 2025 (Published: 08:23 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हैदराबाद में एक रिहायशी अपार्टमेंट में एक व्यक्ति ने पांच नवजात पिल्लों को दीवार और फर्श पर पटककर मार डाला. आरोपी का नाम आशीष बताया जा रहा है. वो खुद एक पालतू कुत्ते का मालिक है. घटना के वक्त वो अपने कुत्ते को टहला रहा था. घटना कुछ समय पहले की है, जिससे जुड़े वीडियो अब वायरल हो रहे हैं.

NDTV में छपी खबर के मुताबिक, घटना इंडिस VB रेसिडेंशियल अपार्टमेंट की है. यहीं के बेसमेंट पार्किंग एरिया में लगे CCTV फुटेज में दिखा कि आशीष अपने कुत्ते के साथ पार्किंग में टहल रहा था. इसके कुछ समय बाद उसका कुत्ता एक नवजात पिल्ले के पास जाता है, आशीष पिल्ले को उठाता है और जमीन पर पटक देता है. इसके बाद वह झुककर देखता है कि पिल्ला जीवित है या नहीं, और फिर उसे अपने पैरों से कुचल देता है.

घटना के बाद सोसायटी के लोगों को पार्किंग लॉट में पांचों पिल्ले मृत अवस्था में मिले. उनके शरीर में गंभीर चोटों के निशान देखे गए. जब आशीष से पूछताछ की गई, तो उसने शुरू में दावा किया कि वह पिल्लों को 'कंट्रोल' कर रहा था ताकि वो उसके कुत्ते के पास न आएं. हालांकि, CCTV फुटेज ने उसके दावे को झूठा साबित कर दिया. पड़ोसियों ने उससे पूछा कि महज पांच दिन के पिल्ले उसके कुत्ते को क्या नुकसान पहुंचा सकते थे, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया.

बाद में एक वीडियो में आशीष पिल्लों को मारने की बात कबूलता दिख रहा है. उसने कहा, "मैंने उन्हें पत्थर से मारा और दीवार पर पटक दिया." उसी वीडियो में जब उससे पूछा गया कि क्या पिल्लों ने उसे कोई नुकसान पहुंचाया था, तो उसने जवाब दिया, “नहीं.” एक अन्य वीडियो में आशीष ने बताया कि उसने 14 फरवरी की रात 2 बजे इस घटना को अंजाम दिया था.

घटना के बाद आशीष को उसके पड़ोसियों ने घेर लिया और जमकर फटकार लगाई. एक वीडियो में आशीष रोने लगता है, जबकि उसकी पत्नी स्थिति को शांत करने की कोशिश करती है. एक पड़ोसी वीडियो दिखाते हुए कहता है, “पूछिए इससे कि इसने क्या किया है, इसने पिल्लों को मार डाला.” वहीं एक अन्य पड़ोसी ने कहा, “तुम समाज के लिए खतरा हो.”

भारतीय न्याय संहिता और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत पशुओं के प्रति क्रूरता करना एक दंडनीय अपराध है. इस मामले में आशीष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. खबर लिखे जाने तक उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की सूचना नहीं मिली थी.

वीडियो: पाक आर्मी चीफ ने हिन्दुओं को लेकर क्या कहा जिसकी आलोचना हो रही?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement