The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Ahmedabad Customer Assaults Union Bank Manager Over TDS Issue

टैक्स कटने से नाराज कस्टमर ने बैंक मैनेजर को पकड़ा, थप्पड़ चले, कपड़े फटे, वीडियो वायरल

अहमदाबाद के वस्त्रापुर में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच है. यहीं आरोपी जयमन रावल का अकाउंट है. बीती 5 दिसंबर के दिन वो बैंक पहुंचे. वहां TDS कटने की बात को लेकर बैंक मैनेजर सौरभ सिंह से जयमन की बहस हो गई.

Advertisement
Ahmedabad Customer Assaults Bank Manager
TDS कटौती को लेकर खाताधारक ने किया हमला (तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
सौरभ शर्मा
9 दिसंबर 2024 (Published: 10:28 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात के अहमदाबाद में एक बैंक मैनेजर को दफ्तर में ही बुरी तरह पीटा गया और उसके कपड़े फाड़ दिए गए. हमला करने वाला बैंक का ही ग्राहक है. बताया गया कि वो अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ज्यादा टैक्स (TDS) काटे जाने के कारण नाराज था. वो गुस्से में ब्रांच पहुंचा और मैनेजर का आईकार्ड छीन लिया. उसके साथ मारपीट की. अब घटना का वीडियो वायरल है.

इंडिया टुडे से जुड़े अतुल शर्मा की रिपोर्ट की मुताबिक अहमदाबाद के वस्त्रापुर में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच है. यहीं आरोपी जयमन रावल का अकाउंट है. बीती 5 दिसंबर के दिन वो बैंक पहुंचे. वहां TDS कटने की बात को लेकर बैंक मैनेजर (Bank Manager) सौरभ सिंह से जयमन की बहस हो गई. जयमल इस बात से नाराज थे कि उनकी FD पर जमा होने वाले ब्याज पर ज्यादा TDS काटा गया है. इस पर बैंक मैनेजर ने समझाया कि टैक्स राशि को इनकम टैक्स रिटर्न भरते समय क्लेम किया जा सकता है. लेकिन जयमल मैनेजर की बात मानने के मूड में नहीं थे.

ये भी पढ़ें - डिप्टी सीएम की शपथ पर शिंदे ने अजित पवार की ऐसी चुटकी ली, ठहाके गूंजे, वीडियो देख हंसी न रुकेगी

रिपोर्ट के मुताबिक गुस्साए जयमल ने बैंक मैनेजर का आईकार्ड खीच लिया और मारपीट शुरू कर दी. तभी बैंक मैनेजर के पलटवार से जयमल की शर्ट फट गई. ये देख बैंक के बाकी लोग जमा हो गए. प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी के शुभम जैन बीचबचाव भी करने आए. लेकिन जयमन रावल ने उन्हें भी तमाचा मार दिया. वीडियो में एक बुजुर्ग महिला भी दोनों को अलग करने की नाकामकोशिश करती दिखती हैं.

बैंक मैनेजर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी जयमल रावल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) की धारा 115-2 (जानबूझकर चोट पहुंचाने), 221 (सार्वजनिक कर्मचारी के काम में रुकावट डालना) और 296b (गालियों का प्रयोग करने) के तहत केस दर्ज किया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी जयमल, अब पुलिस हिरासत में है. घटना की जांच जारी है.

वीडियो: संसद के बाहर लगे “मोदी-अडानी एक हैं” के नारे

Advertisement