The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Ahmedabad Air India Plane Crash Gujarat teen shot video to show friends planes flying overhead

'ऐसा लगा ही नहीं कि प्लेन उड़ रहा है...', प्लेन क्रैश के उस वीडियो की कहानी जो पूरी दुनिया ने देखा!

Air India Plane Crash in Ahmedabad: एक महिला ने बताया, 'उस प्लेन की आवाज़ हम तक आ रही थी. वो एकदम अलग थी. ऐसा लगा ही नहीं कि प्लेन उड रहा है. मेरे बच्चों ने कहा कि ये प्लेन बहुत नजदीक से जा रहा है.'

Advertisement
Air India Plane Crash in Ahmedabad
एयर इंडिया प्लेन क्रैश में अब तक 270 मौतों की पुष्टि हो चुकी है. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
हरीश
14 जून 2025 (Updated: 14 जून 2025, 08:58 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

12वीं कक्षा में पढ़ने वाले आर्यन असारी के पिता एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी हैं. वो अब मेट्रो पर्यवेक्षक के रूप में गुजरात में काम करते हैं. पिछले छह महीनों से वो गुजरात के लक्ष्मीनगर में रह रहे हैं. यहीं आर्यन असारी अपने पिता से मिलने गया हुआ था. लेकिन 12 जून को उसने जो देखा, उसके बाद से वो सदमें में है. आर्यन असारी ने क़रीब से अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के प्लेन को क्रैश होते देखा है. और सिर्फ देखा ही नहीं, अपने फोन के कैमरे पर वीडियो भी बनाया. वह अपने दोस्तों को दिखाने के लिए वीडियो बना रहा था.

ये वही वीडियो था, जो बाद में दुनियाभर में वायरल हो गया. साथ ही, दुर्घटना के विशेषज्ञों से लेकर पुलिस तक सभी के लिए विश्लेषण का विषय बन गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि एयर इंडिया का विमान हवा में रहने के लिए संघर्ष कर रहा था. फिर वो अंततः एक विशाल आग के गोले में तब्दील होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, 12 जून को आर्यन असारी अपने पिता के घर की छत पर खड़ा था. वो आश्चर्य से देख रहा था कि विमान उसके ऊपर से उड़ रहे थे. ऐसा लग रहा था कि वे छूने की दूरी पर थे. उसने इनमें से एक विमान का वीडियो बनाने और उसे अरावली ज़िले के अपने गांव में रहने वाले अपने दोस्तों को भेजने का फ़ैसला किया.

हालांकि, जो घटा, उसके बाद आर्यन को बहुत ज़्यादा मानसिक आघात लगा. रात में उसे नींद नहीं आ रही थी. शनिवार को पुलिस उसे अहमदाबाद के घर से ले गई. ताकि वीडियो के बारे में जानकारी जुटाई जा सके और उसे मीडिया की नज़रों से दूर रखा जा सके. उससे पहले दिन में आर्यन ने एक स्थानीय चैनल को बताया कि उसे कभी हवाई जहाज़ पर पैर रखने से बहुत डर लग रहा है.

एक अन्य बिल्डिंग निवासी सुनीता सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा,

उसके पिता ने उसे घर के अंदर रहने और किसी से बात न करने के लिए कहा था. हो सकता है कि पिता ने वीडियो शेयर किया हो, जो बाद में वायरल हो गया. अगली सुबह से ही मीडियाकर्मी आने लगे थे. जबकि पिता काम पर गए हुए थे. वो वापस लौटे और मीडिया से चले जाने को कहा. उन्होंने बताया कि घटना के बाद से ही उनका बेटा डरा हुआ है. हर बार जब कोई विमान गुजरता था, जो हर कुछ मिनट में होता था, तो वो घबरा जाता था. वह मुश्किल से बोल पा रहा था.

पास की ही बिल्डिंग की एक अन्य महिला ने आजतक को बताया,

उस प्लेन की आवाज़ हम तक आ रही थी. वो एकदम अलग था. ऐसा लगा ही नहीं कि प्लेन उड़ रहा है. मेरे बच्चों ने कहा कि ये प्लेन बहुत नजदीक से जा रहा है. बच्चे छत पर आकर प्लेन देखने लगे. आर्यन तब वहीं था. फिर वो वीडियो बनाने लगा. आर्यन पहली बार यहां आया था. लेकिन थोड़ी ही देर बात प्लेन क्रैश हो गया...

ये भी पढ़ें- जिस बिल्डिंग पर विमान गिरा, वहां कितने लोगों की जान गई?

बताते चलें, ये हादसा गुरुवार, 12 जून 2025 को उस वक्त हुआ, जब एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 (बोइंग 787 ड्रीमलाइनर) अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रही थी. उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद विमान मेघानीनगर स्थित एक मेडिकल हॉस्टल और कैंटीन पर गिर गया.

विमान में कुल 242 लोग सवार थे. जिनमें 230 यात्री, दो पायलट और 10 क्रू मेंबर्स शामिल हैं. उनमें से 241 की मौत हो गई थी. सिर्फ़ एक व्यक्ति जिंदा बचा, जो भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक था. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वीडियो: अहमदाबाद एयर इंडिया प्लेन क्रैश में खंडहर बन चुके हॉस्टल पर क्या पता चला?

Advertisement