The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Air India plane crash toll rises to 270 those injured at medical college hostel succumb

एयर इंडिया प्लेन क्रैश: जिस बिल्डिंग पर विमान गिरा, वहां कितने लोगों की जान गई?

विमान दुर्घटना स्थल से अब तक 270 शव सिविल अस्पताल लाए जा चुके हैं.

Advertisement
Air India crash
मौतों की संख्या 270 पहुंच गई है. (फ़ोटो- PTI)
pic
हरीश
14 जून 2025 (Updated: 14 जून 2025, 08:43 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 270 पहुंच गई है. क्योंकि विमान में मौजूद लोगों के अलावा, ज़मीन पर घायल हुए लोगों की मौत हुई है. अतुल्यम बिल्डिंग में रहने वाले सुपर स्पेशियलिटी डॉक्टरों के 4 परिवार के सदस्यों की मौत की पुष्टि हुई है. जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने इस बात की पुष्टि की है.

इस तरह बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में कुल मृतकों की संख्या 8 (4 डॉक्टर और 4 उनके परिवार के सदस्य) हो गई है. बीजे मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. धवल गमेती ने मीडिया को बताया, ‘विमान दुर्घटना स्थल से अब तक 270 शव सिविल अस्पताल लाए जा चुके हैं.’ इससे पहले अधिकारियों ने मरने वालों की संख्या 265 बताई थी.

इस बीच, अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में शवों के अवशेष परिजनों को सौंपे जा रहे हैं. बाक़ी डीएनए सैंपल्स का मिलान करके पीड़ितों की पहचान करने की प्रक्रिया अब भी चल रही है. जैसे-जैसे ये प्रक्रिया पूरी होगी, शवों को उनके रिश्तेदारों को सौंपा जाएगा.

इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अहमदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंच हुए हैं. जहां वो घायलों से मुलाकात करेंगे.

ये भी पढ़ें- प्लेन क्रैश की जांच के लिए सरकार ने बनाई नई हाई लेवल कमेटी

ये हादसा गुरुवार, 12 जून 2025 को उस वक्त हुआ, जब एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 (बोइंग 787 ड्रीमलाइनर) अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रही थी. उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद विमान मेघानीनगर स्थित एक मेडिकल हॉस्टल और कैंटीन पर गिर गया.

विमान में कुल 242 लोग सवार थे. जिनमें 230 यात्री, दो पायलट और 10 क्रू मेंबर्स शामिल हैं. उनमें से 241 की मौत हो गई थी. सिर्फ़ एक व्यक्ति जिंदा बचा, जो भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक था. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अतिरिक्त मुख्य अग्निशमन अधिकारी जयेश खड़िया ने बताया, ‘चूंकि विमान का पिछला हिस्सा कैंटीन की क्षतिग्रस्त इमारत के ऊपर फंस गया था, इसलिए उसे नीचे लाने के लिए क्रेन मंगाई गई है. एयर इंडिया के अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद हम इमारत से टेल फिन को हटाने का काम शुरू करेंगे और उसे ज़मीन पर ले आएंगे.’

वीडियो: अहमदाबाद एयर इंडिया प्लेन क्रैश में खंडहर बन चुके हॉस्टल पर क्या पता चला?

Advertisement