The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Afghanistan flight from kabul land on departure runway on delhi airport

टेकऑफ वाले रनवे पर लैंड कर गया काबुल से आने वाला विमान, IGI एयरपोर्ट बाल-बाल बचीं सैकड़ों ज़िंदगियां

Delhi Airport के अधिकारियों ने विमान के गलत Runway पर उतरने की घटना को 'मिरेकल एस्केप' बताया है. यानी जब बहुत बड़ा हादसा होने की संभावना हो, लेकिन किसी संयोग या किस्मत से वह टल जाए. इं

Advertisement
Afghanistan flight ariana from kabul delhi airport
दिल्ली एयरपोर्ट पर अफगानी विमान की गलत लैंडिंग हो गई. (प्रतीकात्मक तस्वीर, इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
24 नवंबर 2025 (Updated: 24 नवंबर 2025, 02:22 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली (Delhi) के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर एक बड़ा हादसा होते होते रह गया. यहां अफगानिस्तान का एक विमान उड़ान भरने वाले रनवे पर उतर गया. उस वक्त इस रनवे पर कोई दूसरा विमान नहीं था, जिसके चलते कोई हादसा नहीं हुआ.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना 23 नवंबर की दोपहर 12.06 बजे की है. अफगानिस्तान की एरियाना एयरलाइंस की फ्लाइट FG-311 काबुल से आ रहा था. विमान को रनवे 29 Left (29L) पर लैंडिंग की अनुमति दी गई थी, लेकिन पायलट ने गलती से इसे रनवे 29 Right (29R) पर उतार दिया. यह रनवे आमतौर पर टेकऑफ के लिए इस्तेमाल होता है.

जिस समय अफगानी विमान रनवे पर उतरा उस समय रनवे 29R पर कोई विमान टेकऑफ के लिए मौजूद नहीं था, नहीं तो गंभीर हादसा हो सकता था. एविएशन अथॉरिटीज ने मामले की जांच शुरू कर दी है. उनके मुताबिक, अफगानिस्तान के एविएशन अधिकारियों को इस गंभीर गलती को लेकर रिपोर्ट भेजी जाएगी.

अधिकारियों ने बताया ‘मिरेकल एस्केप’

दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने विमान के गलत रनवे पर उतरने की घटना को 'मिरेकल एस्केप' बताया है. यानी जब बहुत बड़ा हादसा होने की संभावना हो, लेकिन किसी संयोग या किस्मत से वह टल जाए. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली से रोजाना लगभग 13 सौ से लेकर 1500 तक फ्लाइट्स संचालित होती हैं. इसमें लगभग 900 से 1,000 घरेलू फ्लाइट्स और 300-500 इंटरनेशनल फ्लाइट्स होती हैं.

ये भी पढ़ें - FBI Director काश पटेल ने गर्लफ्रेंड की सिक्योरिटी में लगा दी SWAT, अब बुरा फंसे हैं

देहरादून में पक्षी से टकराई इंडिगो एयरलाइंस

23 नवंबर को मुंबई से उत्तराखंड के देहरादून आ रही इंडिगो फ्लाइट आसमान में पक्षी से टकरा गया. इसके बाद फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग करवा कर जांच की गई. फ्लाइट में 186 पैसेंजर सवार थे. फ्लाइट के आगे के हिस्से को कुछ नुकसान होने की सूचना है. इस फ्लाइट के पैसेंजर्स को दूसरी फ्लाइट से भेजा गया. देहरादून एयरपोर्ट के डायरेक्टर भूपेश नेगी ने बताया कि शाम 6.40 बजे मुंबई से देहरादून आ रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या IGO 5032 एयरबस 320 विमान से पक्षी के टकराए जाने की सूचना मिली. 

वीडियो: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एक आदमी चाकू लेकर दौड़ा रहा था, CISF ने ऐसे बचाई शख्स की जान

Advertisement

Advertisement

()