The Lallantop
Advertisement

गाजियाबाद में AC में गैस भरते वक्त कंप्रेसर फट गया, एक की मौत हो गई, दूसरा घायल

मामला गाजियाबाद जिले के वैशाली सेक्टर-4 स्थित गौर ग्रैविटी हाइट्स कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का है. यहां शनिवार, 31 मई को AC में गैस भरते समय कंप्रेसर ब्लास्ट हो गया.

Advertisement
ac compressor blast in ghaziabad one dead one injured during repair
गाजियाबाद जिले में AC रिपेयर करते समय कंप्रेसर ब्लास्ट हो गया. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
31 मई 2025 (Updated: 31 मई 2025, 08:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में AC रिपेयर करते समय कंप्रेसर ब्लास्ट हो गया. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया. उस व्यक्ति को गंभीर अवस्था में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. 

इंडिया टुडे से जुड़े मयंक गौर की रिपोर्ट के मुताबिक मामला गाजियाबाद जिले के वैशाली सेक्टर-4 स्थित गौर ग्रैविटी हाइट्स कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का है. यहां शनिवार, 31 मई को AC में गैस भरते समय कंप्रेसर ब्लास्ट हो गया. सूचना पर कौशांबी SHO अजय कुमार शर्मा मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ने बताया कि कर्मचारी कॉम्प्लेक्स में लगे एसी के आउटडोर यूनिट में गैस भर रहा था. इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर में जोरदार विस्फोट हो गया. धमाका इतना तेज था कि आसपास के दुकानों में बैठे लोग डर गए.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक SHO कौशांबी अजय कुमार शर्मा ने बताया कि फोन कॉल के जरिए मामले की सूचना मिली. बताया गया कि एक छत पर दो लोग AC रिपेयर कर रहे थे. अचानक AC का कंप्रेसर फट गया. इस घटना में 35 साल के पिंटू की मौके पर ही मौत हो गई. जो खेड़ा इलाके के रहने वाले थे. इसके अलावा उनके साथी 38 साल के पूरन गंभीर रूप से झुलस गए.

ये भी पढ़ें- एक नाम के दो कैदी, झगड़ा करने वाले को मिली बेल, छोड़ दिया बच्ची के रेप का आरोपी, गलती हुई कैसे?

रिपोर्ट के मुताबिक उनका इलाज चंद्रलक्ष्मी हॉस्पिटल में चल रहा है. पुलिस ने बताया कि दोनों निजी रूप से AC रिपेयर का काम करते थे. बताया गया कि घटना के समय दोनों AC के आउटडोर यूनिट में गैस रीफिलिंग कर रहे थे. इस दौरान अचानक कंप्रेसर में ब्लास्ट हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. और मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

वीडियो: गाजियाबाद में गार्ड की बेरहमी से पिटाई, वायरल वीडियो पर पुलिस इंसाफ कब दिलाएगी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement