The Lallantop
Advertisement

एक नाम के दो कैदी, झगड़ा करने वाले को मिली बेल, छोड़ दिया बच्ची के रेप का आरोपी, गलती हुई कैसे?

Haryana: फरीदाबाद की नीमका जेल में दो शख्स बंद थे. एक झगड़े का आरोपी और दूसरे पर नौ साल की बच्ची से रेप का आरोप. दोनों के नाम एक जैसे थे. ऐसे में गलत शख्स को जेल से रिहा कर दिया गया. जिसे छोड़ा था, अब वो खोजे नहीं मिल रहा. पर इतनी बड़ी गलती जेल प्रशासन से हुई कैसे?

Advertisement
haryana faridabad Confusion over the same name The accused of rape was released from jail
पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है (सांकेतिक तस्वीर: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
31 मई 2025 (Updated: 31 मई 2025, 04:21 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरियाणा के फरीदाबाद में जेल प्रशासन से हुई एक बड़ी गलती सामने आई है. यहां दो आरोपियों के नाम एक जैसे होने की वजह से गलत शख्स को जेल से रिहा कर दिया गया. जबकि जिसे जमानत मिलनी थी, वो जेल में ही रह गया. इस मामले में लापरवाही बरतने की वजह से पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस ने शुक्रवार, 30 मई को इसकी जानकारी दी.

क्या है पूरा मामला?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, फरीदाबाद की नीमका जेल में दो ऐसे शख्स बंद थे. जिनके नाम एक जैसे थे. इतना ही नहीं, दोनों आरोपियों के पिता भी नाम एक जैसा था. अक्टूबर 2021 में, 27 साल के नितेश पांडे को नौ साल की बच्ची से रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जिसके पिता का नाम रविंदर पांडे है. वहीं, एक दूसरे मामले में 24 साल के नितेश को घर में जबरन घुसने और मारपीट के आरोप में जेल भेजा गया था. संयोग से इस नितेश के पिता का नाम भी रविंदर है. 26 मई को फरीदाबाद कोर्ट के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मारपीट के आरोपी नितेश को जमानत दे दी.

रिपोर्ट के मुताबिक, जेल प्रशासन को जबरन घुसने और मारपीट के आरोप में नितेश को जमानत पर रिहा करना था, लेकिन एक जैसे नाम होने की वजह से कंफ्यूजन हो गया और रेप के आरोपी को छोड़ दिया गया. दोनों ही आरोपियों का नाम नितेश है, लेकिन सरनेम इनमें से केवल एक ही लिखता है. पुलिस ने इसे भी भ्रम की एक वजह बताई.

ये भी पढ़ें: जेल से अस्पताल को निकले कैदी पुलिसवालों के साथ हुए गायब, ढूंढा तो सारे होटल में मिले

आरोपी की तलाश जारी

जेल प्रशासन ने दावा किया है कि नितेश पांडे अपनी पहचान छिपाकर रिहाई पाने में कामयाब रहा. जेल उपाधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया,

हमने सदर पुलिस थाने में नितेश पांडे के खिलाफ पहचान छिपाकर रिहाई पाने की शिकायत दर्ज कराई है.

इस बीच, जेल अधीक्षक हरेंद्र सिंह ने मामले की जांच के बाद पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश जारी है और उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. 

वीडियो: गैंगरेप के बाद आदिवासी महिला की हत्या, अंदरुनी अंग तक बाहर आ गए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement