The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Aamanaka police seizing around 4.5 crore rupee in cash from a white Innova in Raipur

पुलिस ने इनोवा में पकड़ा 4.5 करोड़ कैश, ड्राइवर हैरान, बोला- 'पता ही नहीं था गाड़ी में इतना पैसा है'

Raipur News: रायपुर में पुलिस ने एक इनोवा कार से साढ़े चार करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ड्राइवर और उसके एक साथी ने कुछ और ही कहानी पुलिस को बताई है.

Advertisement
raipur police seized money cash
पकड़े गए लोग बता रहे उन्हें भी नहीं पता था कि गाड़ी में इतना पैसा | फोटो: इंडिया टुडे
pic
अभय शर्मा
12 मार्च 2025 (Updated: 12 मार्च 2025, 05:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुलिस ने एक इनोवा कार से साढ़े चार करोड़ रुपये बरामद किए हैं. इस पैसे को कार के एक सीक्रेट चेंबर में छिपाकर रखा गया था. पुलिस ने 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना मंगलवार, 11 मार्च को देर रात की है. पुलिस को बड़ी मात्रा में कैश ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रायपुर के आमानाका थाना क्षेत्र में चेकिंग शुरू की. रायपुर-मुंबई हाइवे पर पुलिस ने एक इनोवा कार को रुकवाकर उसकी जांच की. कार का नंबर था 23 BH 8886 J.

इस दौरान गाड़ी के ड्राइवर ने कहा कि गाड़ी पूरी तरह खाली है. जब पुलिस ने गाड़ी की चेकिंग की, तो उसमें कोई सामान नहीं था. लेकिन जब पुलिसकर्मियों ने गाड़ी की बारीकी से जांच की तो पीछे की सीट के नीचे खुफिया चेंबर बना हुआ मिला. इस चेंबर में सुरक्षा के लिए लिहाज से एक लॉक भी लगा हुआ था. पुलिस ने लॉक को तोड़कर देखा तो उसके भीतर नोटों की गड्डियां भरी हुई थीं. 

पुलिस ने कार के चालक और उसके एक साथी को पकड़ा है. शुरुआती पूछताछ में इन लोगों ने बताया है कि उन्हें सिर्फ नागपुर के पास गाड़ी बदलने के लिए कहा गया था. गाड़ी में इतना ज्यादा कैश रखा है ये बात उन्हें भी नहीं पता थी. 

आजाद चौक सब डिवीजन के सीएसपी आईपीएस अमन झा ने कैश बरामद होने की पुष्टि की है. उनका कहना है कि आरोपी ये नहीं बता पाए हैं कि इस कैश का सोर्स क्या है. पुलिस ने शक जताया है कि यह हवाला का पैसा हो सकता है.

गाड़ी के ड्राइवर ने पूछताछ में बताया कि वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. ड्राइवर के मुताबिक उसे वॉट्सऐप कॉल पर बताया जाता है कि गाड़ी को कहां छोड़ना है. अमन झा के मुताबिक पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा करेगी.

वीडियो: रायपुर रोड एक्सीडेंट में 3 लड़कों पर गाड़ी चलाने वाली 'विदेशी महिला' का क्या हुआ?

Advertisement