सरकारी बस में यौन शोषण, ब्रेस्ट तक हाथ पहुंच गया, पीड़िता ने आरोपी को वहीं थप्पड़ जड़ दिए
महिला यात्री ने अपने यौन शोषण पर चुप्पी नहीं साधी. उसने हिम्मत दिखाई और पूरी घटना को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद उसने आरोपी का हाथ झटका और उसे थप्पड़ जड़ दिए.

केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की एक बस में महिला का उसके सहयात्री ने यौन शोषण किया. इस घटना के वीडियो ने महिलाओं की सुरक्षा पर फिर बड़ी बहस छेड़ दी है. आरोपी महिला की बगल में ही बैठा था. वीडियो में वो साफ तौर पर युवती के कपड़े के अंदर हाथ डालता दिख रहा है. महिला ने उसकी इस हरकत का वीडियो बना लिया. इसके बाद उसे थप्पड़ जड़ दिए. बाद में ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
इंडिया टुडे से जुड़ीं शिबीमोल की रिपोर्ट के मुताबिक घटना के समय KSRTC की बस तिरुवनंतपुरम से वेल्लाराडा की ओर जा रही थी. गाड़ी तिरुवनंतपुरम डिपो से कट्टाकाडा के रूट पर थी. रास्ते में बस में बैठे आरोपी पैसेंजर ने बगल में बैठी महिला को आपत्तिजनक तरीके से छूना शुरू कर दिया. वीडियो में दिख रहा है कि उसके हाथ महिला के निजी अंगों तक पहुंच गए थे.
महिला यात्री ने अपने शोषण पर चुप्पी नहीं साधी. उसने हिम्मत दिखाई और पूरी घटना को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद उसने आरोपी का हाथ झटक दिया और बोली,
“ये क्या कर रहे हो? तुम्हारे घर में मां-बहन नहीं है क्या? कितनी गंदी हरकत है ये. शर्म नहीं आती तुम्हें?”
महिला की आवाज में गुस्सा साफ झलक रहा था. उसने न सिर्फ आरोपी को लताड़ा बल्कि वहीं उसकी पिटाई कर दी. महिला ने आरोपी को कई थप्पड़ जड़े. तभी कंडक्टर पहुंचा. महिला ने साफ शब्दों में कहा,
“या तो इसे बस से उतारो या बस को पुलिस स्टेशन ले जाओ.”
यहां कंडक्टर की भूमिका पर भी सवाल है. महिला ने भले विकल्प दिए थे, लेकिन उसे आरोपी को पुलिस के हवाले करना चाहिए था. बजाय इसके उसने तुरंत आरोपी को बस से उतार दिया. खबर लिखे जाने तक इस मामले में महिला ने भी अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
वीडियो: दिल्ली में बुजुर्ग महिला से रेप के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


