ट्रक ने बस को मारी टक्कर, भीषण आग लगी, 9 लोगों की जलकर मौत, कई घायल
बस बेंगलुरु से शिवमोग्गा जा रही थी. तभी हिरियूर से बेंगलुरु की ओर आ रही लॉरी ने जोरदार टक्कर मार दी.

कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के हिरियूर तालुका के पास नेशनल हाईवे-48 पर गुरुवार, 25 दिसंबर की सुबह एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. रात करीब 2 बजे हुए इस एक्सीडेंट के तुरंत बाद बस ने आग पकड़ ली. प्राइवेट स्लीपर बस बेंगलुरु से गोकर्णा जा रही थी. एक्सीडेंट में 9 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. ये आंकड़ा बढ़ने की आशंका भी है. बस में कुल 32 यात्री सवार थे, जिनमें से अधिकांश रात में गहरी नींद में थे.
इंडिया टुडे से जुड़े नागार्जुन द्वारकानाथ की रिपोर्ट के मुताबिक बस बेंगलुरु से शिवमोग्गा जा रही थी. तभी हिरियूर से बेंगलुरु की ओर आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस भीषण टक्कर के कारण बस में आग लग गई और यात्री अंदर फंस गए. आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को बचने का बहुत कम समय मिला.
चित्रदुर्ग पुलिस ने आशंका जताई कि लॉरी चालक को बीच रास्ते में झपकी लग गई होगी. जिस वजह से ये हादसा हुआ. पुलिस ने बताया,
"कंटेनर ट्रक डिवाइडर को क्रॉस कर के बस से टकराया. घटना में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई. बस में 32 लोग सवार थे. अभी तक 21 घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और हम बाकी लोगों को तलाश कर रहे हैं."
पुलिस ने बताया कि इस भीषण हादसे में नौ यात्रियों की मौत हो गई है. घायलों को इलाज के लिए हिरियूर और चित्रदुर्ग के अस्पतालों में ले जाया गया. घटना में बचे आदित्य नाम के शख्स ने बताया कि बस रात 11:30 बजे बेंगलुरु से चली थी और दुर्घटना लगभग सुबह 2 बजे हुई. उन्होंने कहा,
“दुर्घटना के बाद मैं गिर गया, शीशा टूट गया और मैं किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब रहा. कई लोग चीख रहे थे, लेकिन तब तक आग पूरी बस में फैल चुकी थी.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा,
“कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में हुई दुर्घटना में जानमाल की हानि से मैं अत्यंत व्यथित हूं. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”
प्रधानमंत्री ने घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की, जबकि घायलों को 50,000 रुपये मिलेंगे.

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी रेंज के आईजी पी रविकांत गौड़ा ने घटना के बारे में बताया,
"अब तक की जांच से पता चला है कि ट्रक सीधे डीजल टैंक से भी टकराया, जिससे टैंक लीक हो गया और आग लग गई. इसी आग की वजह से इतने लोगों की जान चली गई. बस में सवार 8 लोग और ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई है.”
अधिकारी ने आगे बताया कि घायलों में से 12 हिरियूर में, 9 शिरा में भर्ती हैं और 3 को टुमकुर के अस्पताल में रेफर किया गया है. शिरा का एक व्यक्ति 15-20% तक जल गया है. उसे बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि बाकी सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है.
वीडियो: यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, चश्मदीदों ने क्या बताया?

.webp?width=60)

