The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • 8th Pay Commission terms of reference approved know How much salary will increase

इन शर्तों पर बढ़ेगी सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह! वेतन आयोग के लिए सरकार ने नियम तय कर दिए

8th Pay Commission Salary Calculation: केंद्र सरकार 1 जनवरी 2026 से आठवां वेतन आयोग लागू कर सकती है. ऐसे में आइए समझते हैं कि इसके तहत सैलरी कितनी बढ़ेगी, यह कैसे कैलकुलेट की जाती है और आयोग असल में काम कैसे करता है.

Advertisement
8th Pay Commission terms of reference approved know How much salary will increase
8वां वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 से लागू हो सकता है. (Photo: ITG/File)
pic
सचिन कुमार पांडे
29 अक्तूबर 2025 (Updated: 29 अक्तूबर 2025, 10:15 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केंद्र सरकार ने आठवें वेतन आयोग के लिए टर्म ऑफ रेफरेंस (वेतन आयोग को दिए गए कामकाज की सीमाएं और जिम्मेदारियां) को मंजूरी दे दी है. यह टर्म ऑफ रेफरेंस बताता है कि आयोग कैसे काम करेगा, कितने समय के लिए रहेगा और कौन-कौन इसका सदस्य होगा. आयोग 18 महीने के अंदर केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा. 

कब से लागू होंगी सिफारिशें?

आठवां वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 से लागू किए जाने की उम्मीद है. ऐसे में आयोग की सिफारिशें जिस दिन से लागू होंगी, कर्मचारियों को 1 जनवरी 2026 से उस दिन तक की बकाया राशि यानी एरियर एक साथ दिया जा सकता है. मालूम हो कि केंद्र सरकार ने जनवरी 2025 में आठवें वेतन आयोग के गठन का ऐलान किया था.

आयोग में कौन-कौन होंगे?

केंद्रीय कैबिनेट ने सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई को आठवें वेतन आयोग का अध्यक्ष बनाया है. इसके अलावा IIM बैंगलोर के प्रोफेसर पुलक घोष को इसका सदस्य और पेट्रोलियम सेक्रेटेरी पंकज जैन को सदस्य-सचिव बनाया गया है.

 

क्या होता है आयोग का काम?

केंद्र सरकार की ओर से समय-समय पर वेतन आयोग का गठन किया जाता है. यह आयोग सरकार को बताता है कि कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन कितनी बढ़ाई जाए और उनकी सर्विस से जुड़े नियमों में क्या बदलाव किए जाएं. आमतौर पर हर 10 साल में वेतन आयोग की सिफारिशें लागू की जाती हैं.

आयोग इन सालों में बढ़ने वाले महंगाई और अन्य खर्चों की स्टडी करता है. साथ ही देश की आर्थिक स्थिति क्या है, सरकार के खजाने में कितना पैसा है और कितना रकम दूसरे कामों के लिए बचानी है, इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए अपनी सिफारिश देता है. इसमें राज्यों की भी आर्थिक स्थिति देखी जाती है, क्योंकि कई राज्य भी आयोग की सिफारिशे अपने राज्य में लागू करते हैं.

कितनी सैलरी बढ़ेगी?

बता दें कि नए वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर के आधार पर सैलरी बढ़ाई जाती है. फिटमेंट फैक्टर एक आंकड़ा है, जो कि महंगाई और लिविंग कॉस्ट यानी जीवन जीने के खर्च के हिसाब से तय किया जाता है. फिटमेंट फैक्टर का मौजूदा बेसिक सैलरी से गुणा किया जाता है. जो आंकड़ा आता है, वह नई बेसिक सैलरी होती है. सातवें वेतन आयोग के समय फिटमेंट फैक्टर 2.57 था. मीडिया रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया गया है कि इस बार यह 2.86 हो सकता है. ऐसे में कर्मचारी की मौजूदा बेसिक सैलरी 2.86 गुना बढ़ जाएगी. हालांकि इसके बाद DA यानी महंगाई भत्ता नहीं मिलेगा, क्योंकि पहले ही इसे कैलकुलेट करके सैलरी बढ़ाई गई है. फिर महंगाई के हिसाब से बाद में डीए बढ़ सकता है.

यह भी पढ़ें- क्लाउड सीडिंग तो जमकर हो गई, ये दिल्ली में बारिश काहे नहीं हुई?

तो कुल जमा बात यह है कि अगर आप केंद्रीय कर्मचारी हैं और आपकी वर्तमान बेसिक सैलरी 25000 रूपये है. तो नया वेतन आयोग लागू होने के बाद यह 25000 गुणे 2.86 यानी 71500 रुपये हो जाएगी. आजतक के मुताबिक अगर 8वें वेतन आयोग में भी 7वां वेतन आयोग वाला फॉर्मूला लागू किया जाता है तो कर्मचारियों की मिनिमम बेसिक सैलरी 18000 रुपये से बढ़कर सीधे 51,480 रुपये हो जाएगी.

वीडियो: खर्चा पानी: शेयर मार्केट में आया भारी उछाल महज बुलबुला, या सच में सब कुछ सुधर जाएगा?

Advertisement

Advertisement

()