60 वर्षीय पायलट ने 26 साल की क्रू मेंबर से होटल रूम में किया रेप, सिगरेट के बहाने बुलाया था
आरोपी पायलट रोहित सारण अपनी एक सहकर्मी के साथ हैदराबाद के बेगमपेट से चार्टर्ड प्लेन लेकर उड़ा. बाद में वे पुट्टपर्थी (आंध्र प्रदेश) भी गए. वहां से प्लेन को लेकर बेंगलुरु पहुंचे. दोनों पायलट और क्रू मेंबर को 19 नवंबर को पुट्टपर्थी वापस लौटना था. इसलिए थोड़ा आराम करने के लिए वे होटल में रुके थे.

बेंगलुरु में एक 60 वर्षीय सीनियर पायलट पर 26 साल की क्रू मेंबर के साथ रेप करने का आरोप लगा है. पायलट एक चार्टर्ड फ्लाइट उड़ाने के बाद होटल पहुंचा था. आरोप है कि उसने सिगरेट पीने के बहाने अपनी क्रू मेंबर को बुलाया, बाद में अपने रूम में उसका रेप किया.
हैदराबाद से बेंगलुरु पहुंचे थेएनडीटीवी से जुड़े आशीष कुमार पांडे की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना 18 नवंबर को हुई. आरोपी पायलट रोहित सारण इस दिन अपनी एक सहकर्मी के साथ हैदराबाद के बेगमपेट से चार्टर्ड प्लेन लेकर उड़ा. बाद में वे पुट्टपर्थी (आंध्र प्रदेश) भी गए. वहां से प्लेन को लेकर बेंगलुरु पहुंचे. दोनों पायलट और क्रू मेंबर को 19 नवंबर को पुट्टपर्थी वापस लौटना था. इसलिए थोड़ा आराम करने के लिए वे होटल में रुके थे.
पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि रोहित ने पहले सिगरेट पीने के बहाने उसे बुलाया, फिर वो उसे अपने कमरे में ले गया. वहां उसने उसके साथ रेप किया. 20 नवंबर को बेगमपेट लौटते ही पीड़िता ने तुरंत एविएशन कंपनी के मैनेजमेंट से संपर्क किया और बेगमपेट थाने में जीरो FIR दर्ज कराई. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 63 (बलात्कार का अपराध) के तहत मामला दर्ज किया है. आगे की जांच के लिए केस को बेंगलुरु के हलसूरू पुलिस स्टेशन को ट्रांसफर कर दिया गया है.
एयर होस्टेस के साथ रेपऐसा ही एक मामला जुलाई 2025 में सामने आया था. एक लंदन बेस्ड एयरलाइन के कर्मचारी को मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया था. वो हांगकांग जाने वाली फ्लाइट में बोर्डिंग करने की तैयारी कर रहा था. उस पर आरोप था कि उसने 23 साल की एक एयर होस्टेस को जबरदस्ती शराब पिलाई थी. बाद में वो उसे अपने मीरा रोड वाले घर ले गया, और रेप किया.
वीडियो: कोयंबटूर गैंगरेप केस में 3 आरोपी हुए गिरफ्तार, सीएम स्टालिन ने चार्जशीट फाइल करने का दिया आदेश


