The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • 46 IAS officers transferred in UP in major administrative reshuffle 10 DMs moved

उत्तर प्रदेश में 46 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, कुंभ में तैनात रहे अफसरों को 'इनाम'

कुंभ मेला प्राधिकरण की विशेष कार्याधिकारी रहीं IAS आकांक्षा राणा को झांसी नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है. राज्य मानवाधिकार आयोग की सचिव धनलक्ष्मी को मत्स्य पालन विभाग में महानिदेशक बनाया गया है.

Advertisement
46 IAS officers transferred in UP in major administrative reshuffle 10 DMs moved
इन्वेस्ट यूपी के CEO विजय किरन आनंद को उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण के CEO का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है. (फोटो- X)
pic
प्रशांत सिंह
28 अक्तूबर 2025 (Published: 07:45 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 46 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है (IAS transfer in UP). इस तबादले में बलरामपुर और कौशाम्बी के जिलाधिकारियों (DM) को भी हटा दिया गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि कुंभ में जिन अधिकारियों को तैनात किया गया था, उन्हें ‘सफल आयोजन का इनाम’ मिला है.

उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के CEO मयूर माहेश्वरी का ट्रांसफर उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम के प्रबंध निदेशक पद पर किया गया है. राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी का ट्रांसफर मेरठ के मंडलायुक्त पद पर किया गया है. वहीं मेरठ के मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर याशोद का ट्रांसफर राजस्व विभाग में सचिव, राहत आयुक्त और चकबंदी आयुक्त पद पर किया गया है.

Image
ट्रांसफर लिस्ट.

इन्वेस्ट यूपी के CEO विजय किरन आनंद को उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण के CEO का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है. IAS विजय किरन आनंद कुंभ मेला के मेला अधिकारी भी थे. वहीं कुंभ मेला प्राधिकरण की विशेष कार्याधिकारी रहीं IAS आकांक्षा राणा को झांसी नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है.

राज्य मानवाधिकार आयोग की सचिव धनलक्ष्मी को मत्स्य पालन विभाग में महानिदेशक बनाया गया है. सार्वजनिक उद्यम विभाग के महानिदेशक संजय कुमार को मानवाधिकार आयोग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम के प्रबंध निदेशक डॉक्टर रूपेश कुमार को सहारनपुर का मंडलायुक्त बनाया गया है. सहारनपुर के मंडलायुक्त अटल कुमार राय का ट्रांसफर गृह विभाग में सचिव पद पर कर दिया गया है.

Image
ट्रांसफर लिस्ट.

IAS राजेश कुमार को विंध्याचल मंडल का कमिश्नर बनाया गया है. वहीं IAS प्रखर सिंह CDO वाराणसी बनाए गए हैं. वाराणसी की ADM IAS वंदिता श्रीवास्तव CDO कुशीनगर बनाई गई हैं. वहीं IAS पूर्ण वोहरा वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. IAS हिमांशु नागपाल को वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया है.

राहुल पांडे को विशेष सचिव राज्य कर विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. अतुल वत्स को हाथरस का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. अमनदीप डुली को अपर आयुक्त मनरेगा बनाया गया है. जबकि अभिषेक आनंद को विशेष सचिव आबकारी विभाग बनाया गया है. ईशा दुहन को प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ लिमिटेड की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कुमार विनीत को विशेष सचिव युवा कल्याण एवं खेल विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. शिव शरणप्पा जीएन को जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर बनाया गया है. पुलकित गर्ग को चित्रकूट का DM बनाया गया है.

वीडियो: योगी आदित्यनाथ के साथ मीटिंग चल रही थी, स्टेज पर ही भाजपा के दो नेता आपस में भिड़ गए

Advertisement

Advertisement

()