पिछले कुछ समय से Gen Z में किडनी स्टोन की दिक्कत ज़्यादा देखी जा रही है. ऐसाक्यों हो रहा है, ये जानेंगे सेहत के इस एपिसोड में. डॉक्टर से समझेंगे, Gen Z मेंकिडनी स्टोन की समस्या ज़्यादा क्यों हो रही है. किडनी स्टोन के लक्षण क्या हैं.क्या गलतियां अवॉयड करना चाहिए. किडनी स्टोन के लिए कौन-से टेस्ट करवाएं और किडनीस्टोन का इलाज क्या है. साथ ही, दो बातें और पता करेंगे. पहली, किडनी ट्रांसप्लांटके लिए अब ब्लड ग्रुप मैच होना ज़रूरी नहीं? दूसरी, हल्दी के सप्लीमेंट लेनाफ़ायदेमंद या नुकसानदेह? वीडियो देखें.