सेहत: क्यों होता है मोतियाबिंद? क्या इससे बचा जा सकता है? डॉक्टर ने बताया
मोतियाबिंद आंखों के अंदर मौजूद लेंस की एक बीमारी है. ये लेंस शीशे की तरह साफ़ होता है, लेकिन बढ़ती उम्र के साथ आंखों के अंदर मौजूद ये लेंस भी सफ़ेद हो जाता है. इसी को मोतियाबिंद या कैटरेक्ट कहते हैं.
सरवत
24 मार्च 2025 (Published: 12:52 IST)