सेहत इंटरव्यू सीरीज़ के इस एपिसोड में हमारे मेहमान हैं पद्म श्री डॉ. सौमित्ररावत, चेयरपर्सन, इंस्टिट्यूट ऑफ सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, जीआई एंड एचपीबीऑन्कोसर्जरी एंड लिवर ट्रांसप्लांटेशन, सर गंगाराम हॉस्पिटल, दिल्ली. बात होगी पेटको सेहतमंद रखने के लिए क्या खाएं. एसिडिटी, गैस, कब्ज़ से परेशान हैं तो क्या करें.देश में पेट से जुड़े कैंसर क्यों तेज़ी से बढ़ रहे हैं और इनसे बचने के लिए क्या कियाजाए. जानिए और भी बहुत कुछ इस वीडियो में.