आज सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से समझेंगे काले प्लास्टिक के डिब्बों में खानापैक करने के नुकसान. साथ ही जानेंगे कि क्या इनमें पैक्ड खाना खाने से कैंसर होसकता है? खाने को पैक करने का सही तरीका क्या है? किन बर्तनों और डिब्बों में खानापैक करना सेफ़ है? समझेंगे कैंसर से बचने के लिए कौन से टेस्ट करवाएं. साथ हीजानेंगे एंटीबायोटिक, एंटीवायरल दवाएं असर क्यों नहीं कर रहीं और वायरल फ़ीवर मेंप्रोटीन खाना क्यों ज़रूरी? सुनिए.