आज सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानेंगे शरीर में इंफ्लेमेशन होने का क्या मतलबहै. ये किन-किन वजहों से होता है. इंफ्लेमेशन होना अच्छा है या नुकसानदेह? अगरअच्छा है तो कब. और नुकसानदेह है तो कब? इसके लक्षण क्या हैं. और, शरीर कीइंफ्लेमेशन घटाने के लिए क्या करें. इसके अलावा, बात होगी क्या 'सुपर वैक्सीन'कैंसर नहीं होने देगी? और पोस्ट-दिवाली डिटॉक्स कैसे करें? सुनिए.