आज सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानेंगे टैबलेट, कैप्सूल जैसी ओरल दवाएं कैसेकाम करती हैं? सिरप जैसी लिक्विड दवाएं कैसे काम करती हैं? इंजेक्शन और IV कैसे कामकरते हैं? और इन सब में सबसे असरदार दवा क्या है और क्यों? साथ ही जानेंगे क्या किमकार्दशियन को स्ट्रेस से हुआ ब्रेन एन्यूरिज़्म? और सेब या केला: बेहतर फल कौन सा?सुनिए.