दिवाली पर हर साल बर्न इंजरी यानी पटाखों से जलने की ख़बरें आती हैं. सेहत के इसएपिसोड में डॉक्टर से जानिए, पटाखे फोड़ते हुए अगर कोई जल जाए तो तुरंत क्या करनाचाहिए. कौन-सी गलतियां इस वक़्त एकदम न करें. अगर हाथ या पैर पर जल जाए, तो बर्फ़लगानी चाहिए या नहीं. और, त्योहार मनाते हुए कौन सी सावधानियां ज़रूर बरतें. साथ ही,दो बातें और पता करिए. पहली, दिवाली पर अस्थमा के मरीज़ ये 5 टिप्स फॉलो करें.दूसरी, खोया असली है या मिलावटी, ऐसे पता करें. वीडियो देखें.