सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि अगर चेहरे पर दाने निकल आएं, तो किचन मेंरखी खाने-पीने की कौन-सी चीज़ें लगाने से फ़ायदा होगा. ऑयली, ड्राई और सेंसेटिव स्किनके लिए प्रैक्टिकल और असरदार घरेलू नुस्खे क्या हैं. साथ ही, दो बातें और पता करिए.पहली, गालों पर दाने निकल रहे हैं? वजह है आपका फ़ोन. दूसरी, हल्दी का पानी पीने सेखून पतला हो जाता है? वीडियो देखें.