ब्रेस्ट कैंसर के बारे में लोगों को बहुत कम जानकारी है. दि लल्लनटॉप की खास सीरीज़'शुरुआत हर मोड पर' का ये पहला एपिसोड है. इसमें डॉक्टर से जानिए कि ब्रेस्ट मेंकैंसर क्यों बनने लगता है. क्या कुछ महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर के ज़्यादा रिस्क परहोती हैं. जल्दी पीरियड शुरू होने, देर से बच्चा होने या हॉर्मोन की दवाइयां लेनाका इसमें क्या रोल है. और, पुरुषों को ब्रेस्ट कैंसर किन वजहों से होता है. कई औरज़रूरी चीज़ें भी पता करेंगे. देखें वीडियो.