दी लल्लनटॉप की स्पेशल सीरीज सेहत अड्डा में आपका स्वागत है. इस सत्र में हमारे साथहैं डायबेटोलॉजिस्ट डॉक्टर मीना छाबड़ा और डॉक्टर जी सी वैष्णव. इस दौरान हमने उनसेजाना कि डायबिटीज के मरीज क्या खा सकते हैं और क्या नहीं? साथ ही जाना कि कैसेहमारी लाइफस्टाइल मेडिसिन डायबिटीज को जड़ से खत्म कर सकती है. साथ ही डायबिटीज नहोने देने के लिए कैसी डाइट लें इससे जुड़ी कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स पर भी बात की.देखें वीडियो.