दानों के निशान रह गए हैं? ये क्रीम लगाने से होंगे ठीक
पिंपल्स को छीलें नहीं, वरना निशान रह जाएंगे.

चेहरे पर निकला एक दाना. आपको रास नहीं आया. आपने क्या किया? उसे फोड़ दिया. अब चेहरे पर पिंपल तो नहीं दिख रहा. पर उसका निशान दूर से ही नज़र आ रहा है. और निशान ऐसा, कि जाने का नाम नहीं ले रहा. आप दोबारा परेशान. भई, अब क्या करें?
पिंपल का निशान रह जाना एक बहुत ही आम दिक्कत है. सबको होती है. ज़्यादातर लोगों के दाने निकलते हैं और ठीक हो जाते हैं. पर कई बार इनके गहरे निशान स्किन पर छूट जाते हैं.
वैसे तो दाने कभी भी निकल सकते हैं. लेकिन, प्यूबर्टी में एक्ने की दिक्कत ज़्यादा होती है. 12-13 साल की उम्र में लड़कियों को पीरियड्स होना शुरू हो जाते हैं. लड़कों की आवाज़ बदलने लगती है. उनकी दाढ़ी-मूंछ निकलने लगती है. शरीर में कई सारे हॉर्मोनल बदलाव होते हैं. इसे ही प्यूबर्टी कहते हैं.
वहीं, कुछ लोगों में प्यूबर्टी खत्म होने के बाद भी दाने निकलना बंद नहीं होते. उसकी भी अपनी वजहें हैं. इन सभी वजहों और उनके इलाज पर आज हम बात करेंगे.
डॉक्टर से जानेंगे अगर दाने निकलते हैं तो उसका इलाज क्या है? पिंपल्स के निशान क्यों रह जाते हैं. अगर निशान रह गए हैं, तो उन्हें हल्का कैसे किया जाए. कौन-सी क्रीम लगाएं. डॉक्टर किस तरह के कॉस्मेटिक इलाज कर सकते हैं. साथ ही पता करेंगे, कुछ बहुत काम की टिप्स.
दानों के निशान क्यों रह जाते हैं?ये हमें बताया डॉ. एस.सी. भरीजा ने.

- पिंपल्स आना एक आम बात है
- जब प्यूबर्टी (यौवन) के दौरान शरीर में हॉर्मोनल बदलाव होते हैं
- तब ज़्यादातर लोगों के दाने निकलते हैं
- किसी को हल्के-फुल्के पिंपल्स होते हैं
- लेकिन, कुछ को गंभीर एक्ने हो जाता है
- 12-13 साल के बच्चों के चेहरे पर छोटे-छोटे दाने निकलते हैं
- लड़कियों में पिंपल्स जल्दी निकलते हैं
- जब पिंपल बहुत छोटे होते हैं, तो वो ज़्यादातर अपने आप ठीक हो जाते हैं
- इसके लिए फेसवॉश इस्तेमाल करना है, चेहरा साफ रखना है
- लेकिन, जब पिंपल्स में पस बनना शुरू होता है
- तब मोटे-मोटे पस वाले दाने बन जाते हैं
- ऐसा चेहरे, पेट और पीठ पर हो सकता है
- ऐसे दानों में इंफेक्शन और इंफ्लेमेशन (सूजन) स्किन में काफी गहराई तक होती है
- इसलिए, पिंपल्स ठीक होने के बाद भी निशान रह जाते हैं
- कुछ लोगों में ये निशान हल्के होते हैं तो कुछ में गहरे
-ज़्यादातर एक्ने होने पर निशान रह जाते हैं

- अगर बहुत ज़्यादा पिंपल्स हैं, पस वाले दाने हैं, गांठें बन गई हैं
- तब पिंपल्स ठीक करने के लिए दवाइयां लेनी चाहिए
- लेकिन, आम पिंपल्स का भी इलाज करना ज़रूरी है
- अगर पिंपल्स का सही समय पर इलाज होगा, तो उनके निशान नहीं पड़ेंगे
- अगर दानों को छील देंगे, तो उनके निशान बहुत गहरे पड़ सकते हैं
- इससे बचने के लिए पिंपल्स ठीक करने वाली दवाएं लें
- तली-भुनी चीज़ें, जंक फूड कम खाएं
- फेसवॉश इस्तेमाल करें
निशान ठीक करने के लिए चेहरे पर क्या लगा सकते हैं?- अगर पिंपल्स के निशान पड़ते हैं, तो माइल्ड फेसवॉश इस्तेमाल करें
- चेहरे पर थोड़ी-सी मॉइश्चराइज़िंग क्रीम भी लगा सकते हैं
- अगर चेहरे पर पिंपल्स के निशान बहुत ज़्यादा हैं, तो डॉक्टर से ज़रूर मिलें
- निशान ठीक करने के लिए हर तरह का इलाज मौजूद है

- इसके लिए कुछ क्रीम्स और लोशंस आते हैं
- जैसे रेटिनोइक एसिड या रेटिनॉल क्रीम
मेडिकल इलाज- पिंपल्स के निशान मिटाने के लिए लेज़र थेरेपी भी दी जा सकती है
- इससे 80-90 प्रतिशत तक पिंपल्स के निशान ठीक हो जाते हैं
- पिंपल्स का पूरा इलाज करना बहुत ज़रूरी है
- अपनी डाइट में भी बदलाव करें
- आप घर पर बने ताज़े जूस पी सकते हैं
- चेहरे पर फेशियल कर सकते हैं
- रोज़ अपना चेहरा अच्छे से साफ करें और मॉइश्चराइज़िंग क्रीम लगाएं
- ऐसा करने से पिंपल्स कंट्रोल में रहते हैं
एक बात समझ लीजिए. दानों के ऊपर क्रीम लगाने से दाने निकलना बंद नहीं होंगे. ज़रूरी है वजह को जड़ से पकड़ना. उसका इलाज होना. इसलिए, अगर दाने बहुत निकल रहे हैं, तो डॉक्टर से मिलें. ताकि पता चल सके दाने हॉर्मोन्स की वजह से निकल रहे हैं. या आपकी डाइट ख़राब है. सिर्फ़ ऊपरी इलाज काफ़ी नहीं है.
(यहां बताई गई बातें, इलाज के तरीके और खुराक की जो सलाह दी जाती है, वो विशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से ज़रूर पूछें. दी लल्लनटॉप आपको अपने आप दवाइयां लेने की सलाह नहीं देता.)
वीडियो: सेहत: दानों के निशान गायब करने की ट्रिक्स डॉक्टर से जानिए