पड़ताल: क्या सच में टीएमसी सांसद काकोली घोष ने अमित शाह को संसद भवन में डांट दिया?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें दावा किया जा रहा है कि TMC सांसद Kakoli Ghosh ने गृह मंत्री अमित शाह को संसद में फटकार लगाई है. लेकिन इस वीडियो का सच कुछ और ही है.
Advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. वीडियो में TMC सांसद काकोली घोष गृह मंत्री अमित शाह को कथित तौर पर फटकारती नजर आ रही है. वीडियो संसद के कार्यवाही का है. जिसमें महंगाई के मुद्दे पर चर्चा हो रही है. इसमें काकोली घोष तल्ख लहजे में कह रही हैं, “तुमको क्या पता है, बैठो.” इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह बैठते हुए दिख रहे हैं. वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि TMC सांसद ने अमित शाह को डांट दिया. इस खबर की सच्चाई जानने के लिए वीडियो देखें.