पंजाब सरकार में हुए नेतृत्व परिवर्तन के बाद नए CM बने हैं चरणजीत सिंह चन्नी.चन्नी कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में कैबिनेट मंत्री भी थे. पंजाब के नएमुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अनुसूचित जाति से आते हैं. ऐसे में विपक्षियों नेउनकी नियुक्ति को दलित वोटर्स को लुभाने का पैंतरा बताया है. पर सोशल मीडिया परकुछ ऐसे भी लोग हैं जो मुख्यमंत्री चन्नी के ईसाई होने का दावा कर रहे हैं. इनकाकहना है कि कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दलित के नाम पर एक ईसाईको पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया है. हमने इस दावे की पड़ताल की. नतीजा क्या निकला,जानने के लिए देखिए ये वीडियो.