पतंजलि सिम के बाद बाबा रामदेव ने पतंजलि का मैसेंजर ऐप भी लॉन्च कर दिया. नाम रखाकिंभो. व्हाट्सऐप को टक्कर देने की बात आई. लेकिन वैसा हुआ नहीं. एंड्रॉइड पर अब येऐप नहीं दिख रहा है. आल्ट न्यूज़ ने इस ऐप की पड़ताल की तो इसके स्वदेशी होने कादावा फर्जी निकला. इसका सिर्फ नाम पतंजलि ने रखा, बाकी सब कहीं और से उठायागया.कहां से. आइए जान लेते हैं.