देश में दिल्ली समेत कई जगहों पर किसान आंदोलन चल रहा है. वहीं सरकार 1 फरवरी कोबजट पेश करने की तैयारी कर रही है. इस बीच किसानों और बजट से जुड़ी अखबार की एककटिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल कटिंग में दावा किया जा रहा है कि“अगर खेत बटाई पर दिया तो 18 फीसदी GST लगेगा”वॉट्सऐप पर वायरल हो रही इस अख़बार की कटिंग में दावा किया गया है कि “सरकार ने खेतको बटाई या ठेके पर देने को कारोबार मान लिया है और इसे 18 प्रतिशत की GST स्लैबमें शामिल कर लिया गया है.” इस वायरल दावे की सच्चाई क्या है, इस वीडियो में देखिए.