पड़ताल: क्या मौलवी के रेप करने की वजह से बकरी ने इंसान जैसे बच्चों को जन्म दिया?
वायरल पोस्ट में एक बकरी दिख रही है. उसके पास एक नवजात बच्चा लेटा है. लोग लिख रहे हैं कि एक मौलवी ने इस बकरी के साथ बलात्कार किया. जिसकी वजह से बकरी ने इंसान जैसे बच्चे को जन्म दिया. हकीकत कुछ और है.
स्वाति
1 मई 2018 (Updated: 1 मई 2018, 08:42 IST)