सलमान खान को धमकियां देने और NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के अलावा कनाडा मेंसिख कट्टरपंथियों को निशाना बनाने के मामले में भी लॉरेंस बिश्नोई का नाम आ रहा है.स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे माफी मांगतेनज़र आ रहे हैं. कहा जा रहा कि उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई से धमकी मिलने के बाद येमाफी मांगी है. X पर राजू शुक्ला नाम के एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,“सलमान खान भले ही माफी मांगने से मना करे हैं लेकिन फारूकी ने माफी मांग ली है, वोभी हाथ जोड़कर. वीडियो का सच जानने के लिए देखें वीडियो.