'महाराष्ट्र में EVM के खिलाफ उमड़े जनसैलाब' से जुड़े वीडियो का खेल है बहुत खराब!
सोशल मीडिया पर 6 सेकेंड का एक वीडियो क्लिप वायरल है जिसमें EVM हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन चल रहा है. वीडियो में नारे सुनाई दे रहें, “EVM हटाओ, देश बचाओ”. दावा किया जा रहा कि वीडियो महाराष्ट्र में आए विधानसभा चुनाव के नतीज़ों के बाद का है.
शुभम सिंह
28 नवंबर 2024 (Published: 09:31 IST)