26 फरवरी. पुलवामा अटैक के ठीक 12 दिन बाद इंडियन एयरफोर्स ने 40 शहीदों का बदला लेलिया. पीओके और एलओसी पार जाकर आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया. हमले के बादजनता खुश तो थी, मगर सब यही सोच रहे थे कि एक वीडियो और मिल जाए हमले का तो सोने पेसुहागा. तो ये मुराद भी पूरी हुई. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. एकदम धाकड़.इसमें एक टार्गेट का निशाना लेते प्लेन की स्क्रीन दिख रही है. टार्गेट पर मिसाइलजाती है. और धड़ाम. दौड़ते-भागते आतंकी उड़ जाते हैं. एकदम धुआं-धुआं वाला माहौल.लेकिन जब हमने वीडियो की पड़ताल की तो ये फेक निकला. देखिए वीडियो.