सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है. इसके बारे में दावा किया जा रहा है कि येमुम्बई की एक करोड़पति महिला के गले-सड़े शव की फोटो है. कहा जा रहा है कि येतस्वीर मुंबई में रहने वाली आशा साहनी की है. इनका बेटा ऋतुराज साहनी अमेरिका मेंरहता है. जब वो भारत लौटा तो उसकी मां की मौत क़रीब 10 महीने पहले हो गई थी. अप्रैल2016 में मां और बेटे की बात हुई थी. हमने इस खबर की पड़ताल की, देखिए वीडियो.