‘दी लल्लनटॉप’ देश में चल रहे लोकसभा चुनाव की ग्राउंड से सीधी कवरेज आप तक पहुंचारहा है. इसके अलावा फेसबुक के साथ मिलकर देश के अलग-अलग इलाकों में फ़ेक न्यूज़ सेबचने के लिए वर्कशॉप भी कर रहा है. साथ ही, लोगों से जान रहा है कि उन्हें किनख़बरों के फ़ेक होने पर शक है. इस कड़ी में हमारी टीम पहुंची मध्य प्रदेश केमंदसौर यहां ‘दी लल्लनटॉप’ के रिपोर्टर निखिल ने ऐसी ही वर्कशॉप की. वर्कशॉप अटेंडकर रहे अविनाश शर्मा को एक ख़बर पर शक था. वो वायरल मैसेज की सच्चाई जानना चाहतेहैं जिसमें लिखा है कि 399 रुपए का जियो का रिचार्ज फ्री में हो रहा है. अविनाशचाहते हैं कि ‘दी लल्लनटॉप’इस खबर की पड़ताल करे.