The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Fact Check
  • pm narendra modi artificial intelligence image viral fact check

पीएम नरेंद्र मोदी की AI की मदद से बनाई गई तस्वीर भ्रामक दावे के साथ वायरल

वायरल तस्वीर में पीएम नरेंद्र मोदी लेंस में देखने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
pm narendra modi artificial intelligence image viral fact check
पीएम नरेंद्र मोदी की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है. (तस्वीर: ट्विटर, तस्वीर: PTI)
pic
प्रशांत सिंह
13 अप्रैल 2023 (Updated: 8 सितंबर 2023, 05:28 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर वायरल है, जिसमें वे एक माइक्रोस्कोप लेंस में नज़र गड़ा रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी सफेद रंग की लैब कोट पहने नज़र आ रहे हैं.

क्या है दावा?

पीएम नरेंद्र मोदी की यह तस्वीर शेयर करके दावा किया जा रहा है कि उन्हें लेंस में देखना नहीं आता. वे लेंस और आंख का मिलान नहीं कर पा रहे हैं.

एक ट्विटर यूजर ने वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “देश के मतदाता और दुनिया देख रही है भारत के प्रधानमंत्री जी डॉक्टर के वेश में लेंस और आंख का मिलान नहीं  आंख कहां और लेंस कहां कौन सी जांच या रिसर्च। लेंस दोनों आंखों के बीच में आ रहा है। कोई विपक्षी पार्टी का इस तरह की जांच करते हुए दिखाया जाता 3 दिन तक न्यूज़ चैनल पूरी दुनिया में ढोल बजा देता।

(पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं.)

पड़ताल

‘दी लल्लनटॉप’ की पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला. पीएम मोदी की वायरल तस्वीर AI (Artificial Intelliegnce) जनरेटेड है.

हमें वायरल तस्वीर में दाएं साइड नीचे ‘Sahixd’ लिखा नज़र आया. हमने इसे गूगल पर सर्च किया. हमें मीडिया वेबसाइट India.com पर एक वेबस्टोरी में वायरल तस्वीर मिली. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी की अलग-अलग यूनिफॉर्म में तस्वीरों मौजूद हैं. इसमें वायरल तस्वीर मौजूद है. और इन तस्वीरों का क्रेडिट sahixd नाम के इंस्टाग्राम हैंडल को दिया गया है.

India.com की रिपोर्ट में पीएम मोदी की AI जेनरेटेड तस्वीर.

हमने जब इस अकाउंट को इंस्टाग्राम पर खोजा तो हमें ‘Sahixd’ का हैंडल पर 2 अप्रैल का एक पोस्ट मिला. इनमें पीएम मोदी की कई तस्वीरें हैं. एक तस्वीर में पीएम गिटार बजा रहे हैं, वहीं एक अन्य तस्वीर में वे अंतरिक्ष यात्री की वेशभूषा में है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “पीएम नरेंद्र मोदी की AI की मदद से बनाई गई तस्वीर. अगर वे किसी अन्य पेशे में होते तो कैसे लगते.”

इस इंस्टाग्राम अकाउंट से हमें कई प्रसिद्ध हस्तियों की AI जनरेटेड तस्वीरें भी मिलीं. जिनमें वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन और स्वतंत्रता सेनानी महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल शामिल हैं.

नतीजा

इस तरह दी लल्लनटॉप की पड़ताल में साफ है कि पीएम नरेंद्र मोदी की AI जनरेटेड तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है. 

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. 
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें. 
 

Advertisement

Advertisement

()