सोशल मीडिया पर एक्टर अनिल कपूर को लेकर एक दावा वायरल है. दावे में अनिल कपूर कापाकिस्तान कनेक्शन बताया जा रहा है. दावा है कि अनिल कपूर ने पाकिस्तान में बाढ़ कीसमस्या से निपटने के लिए 5 करोड़ रुपए दिए हैं. 'दी लल्लनटॉप' ने वायरल दावे का सचजानने के लिए पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला. अनिल कपूर केपाकिस्तान के लिए कोई भी दान नहीं किया है. देखिए वीडियो.