6 जनवरी की देर रात बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक वीडियो ट्वीट किया था. 15 सेकेंड के इस वीडियो में राहुल गांधी कहते हैं- देश की जो आर्थिक स्थिति है, उसके बारे में बताना चाहता हूं. देश की आबादी 140 करोड़ रुपए. वीडियो के ऊपर टेक्स्ट भी है जिस पर लिखा है, 'देश की आबादी 140 करोड़ रुपए.' संबित पात्रा ने वीडियो ट्वीट कर कैप्शन लिखा,"लीटर में आटा और रूपए में आबादी, ऐसे गजब के महाज्ञानी हैं राहुल गांधी."