'मोदी का पाला पंजाबियों से...', पहलवान खली ने किसानों के प्रदर्शन का समर्थन किया है?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, इसमें 'द ग्रेट खली' किसानों का समर्थन करते नज़र आ रहे हैं. लेकिन इस वीडियो का सच क्या है?
किसान अपनी मांगों (Farmers Protest) को लेकर एक बार फिर आंदोलन पर उतरे हैं. करीब एक हफ्ते से जारी आंदोलन के दौरान किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच चार दौर की बातचीत हो चुकी है. लेकिन दोनों पक्षों के बीच सहमति नहीं बन पाई है. किसान अब भी पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर डेरा जमाए हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन से जुड़े कई वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं. इन्हीं में से एक वीडियो ‘द ग्रेट खली’ (The Great Khali) के नाम से मशहूर भारतीय पेशवर पहलवान दलीप सिंह राना का भी वायरल है. इसमें वे किसानों की मांगों का पुरज़ोर समर्थन करते हुए अपनी बातें रख रहे हैं. खली वायरल वीडियो में कह रहे हैं,
“किसान जीतेंगे. क्योंकि मोदी का जो पाला है, वो पंजाबियों से, जट से और जाटों से पड़ा है. और कोई कौम होती तो कब भाग जाती लेकिन ये जट और जाट हैं वो भागने वाली नहीं है.”
वीडियो को शेयर करते हुए इसे हालिया चल रहे किसान आंदोलन का बताया जा रहा है. फेसबुक पर मानसी सोनी नाम की एक यूजर ने 26 सेकेंड के इस वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,
“WWE के पहलवान खली ने भी खुल कर किसानों का समर्थन किया और कहा कि मोदी जी का पाला पंजाबियों से और जाटों से पड़ा है ये डर कर भागने वाले नहीं हैं.”
इसके अलावा फेसबुक पर कई अन्य यूजर्स ने भी वायरल वीडियो को अभी का बताकर शेयर किया है, जिसे आप यहां देख सकते हैं.
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भी कई यूजर्स ने हालिया किसान आंदोलन का बताते हुए शेयर किया.
पड़तालक्या वाकई ‘द ग्रेट खली’ का किसान की मांगों को समर्थन करने का वीडियो हालिया आंदोलन से जुड़ा है?
इसकी सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो को ध्यान से देखा. हमें यहां @dujatunion का वाटरमार्क नज़र आया. इसे हमने इंस्टाग्राम पर खोजा. यहां हमें ‘Dujatunion’ के पेज पर 21 जुलाई, 2021 को अपलोड किया गया वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मिला. वीडियो के साथ लिखे कैप्शन के अनुसार,
“अबकी बार मोदी का पाला जाटों से पड़ गया है. जो कभी भी पीछे नहीं हट ते किसानों की जीत होगी. किसान एकता जिंदाबाद.”
कुछ और कीवर्ड सर्च करने पर हमें मूल वीडियो ‘Rozana spokesman’ के यूट्यूब चैनल पर भी मिला, जिसे 2 साल पहले अपलोड किया गया था. यहां वे एक इंटरव्यू में रेसलिंग से लेकर किसान आंदोलन संबंधित कई मुद्दो पर खुलकर अपनी बात रख रहे हैं.
इससे यह साफ है कि वीडियो लगभग दो साल पुराना है. और पिछले दफ़ा हुए किसान आंदोलन के वक्त का है. जब संसद द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए किसानों ने सितंबर 2020 से लेकर नवंबर 2021 के बीच प्रोटेस्ट किया था. नवंबर 2021 में केंद्र सरकार ने किसानों की मांग मानते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया था.
अब बात ‘द ग्रेट खली’ के किसान आंदोलन के समर्थन देने की. खली ने पिछले बार हुए किसान आंदलन के दौरान सार्वजनिक मंच से खुलकर इसका समर्थन किया था. इसके कई फोटो और वीडियो इंटरनेट पर मौजूद हैं. फरवरी 2022 में खली बीजेपी में शामिल हो गए थे.
किसानों की हालिया मांगों को लेकर 19 फरवरी को ‘आजतक’ ने खली से बातचीत की. इसपर उन्होंने कहा,
निष्कर्ष“सरकार किसानों के साथ लगातार बातचीत कर रही है. मुझे उम्मीद है कि किसानों की समस्या का जल्द हल निकल जाएगा.”
कुल मिलाकर, द ग्रेट खली के दो साल पुराने वीडियो को हालिया बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
वीडियो: पड़ताल: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद क्या बुर्ज खलीफ पर राम की तस्वीर बनाई गई?