Fact check: क्या अभिसार शर्मा ने मोदी का विरोध करने के लिए बुजुर्ग को पैसे दिए?
इसी बात के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Advertisement

फोटो - thelallantop
26 मार्च की रात ट्विटर अचानक एक 7 सेकेंड के वीडियो से भर गया. कई लोग इसको ट्वीट, रिट्वीट कर रहे थे. वीडियो में पत्रकार अभिसार शर्मा दिख रहे हैं. इस छोटी सी बाइट में एक बुजुर्ग के हाथ में वो कागज का कुछ देते दिख रहे हैं. वायरल करने वालों का कहना है कि अभिसार ने मोदी के विरोध में बोलने के लिए बुजुर्ग के हाथ में पैसे दिए हैं. @MODIfiedVikas नाम के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से ये वीडियो रिट्वीट करते हुए जो लिखा गया, खुद देखो. हालांकि जो वीडियो ट्वीट किया गया था, उसे पोस्ट कर्ता ने खुद डिलीट कर दिया.




तो जो लोग भी इस फ़ेक वीडियो को फैला रहे हैं वो जान लें कि मामला क्या है. झूठी खबरें फैलाना क्राइम है. चुनाव का टाइम हो या न हो, झुट्ठई से कान पकड़ लो. झूठ फैलाने के पैसे मिल रहे हों तो भी सोच लो, फंसोगे तो लंबे जाओगे. अगर आपको कोई शक करने टाइप चीज मिले तो padtaalmail@gmail.com पर भेजो.Friends this is the full video where its clear that a villager handed over a newspaper clipping and I handed it back to me , but trolls backed by @MODIfiedVikas have been trying to run a fake propaganda( no surprises) फर्ज़ी चौकिदारों झूठ से बचो pic.twitter.com/kTQ82xD9HM
— Abhisar Sharma (@abhisar_sharma) March 27, 2019