11 जनवरी 2022 को सुबह 11 बजकर 6 मिनट पर PIB इंडिया यानी प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरोके ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट आता है. ट्वीट के साथ दो फोटो भी अटैच हैं. पहली फोटोमें पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर तो दूसरी फोटो में एक आर्टिकल है. पीएम मोदी कीफोटो के ऊपर लिखा है- न्यू इंडिया समाचार. देखिए वीडियो.