The Lallantop
Advertisement

पड़ताल: आपकी जेब में मौजूद 500 का नोट नकली तो नहीं? जानिए असली नोट की पहचान

₹500 के नोटों पर मौजूद सिक्योरिटी वाली हरी पट्टी के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
सोशल मीडिया पर 500 रुपए के नोट से जुड़ा दावा वायरल.
pic
अनुष्का श्रीवास
10 दिसंबर 2021 (Updated: 10 दिसंबर 2021, 09:13 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दावा सोशल मीडिया पर 500 रुपए के नोटों की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं. पूरा मसला 500 रुपए के नोट में लगने वाली सिक्योरिटी की हरी पट्टी का है. एक नोट में ये पट्टी महात्मा गांधी की तस्वीर के करीब दिख रही है जबकि दूसरे नोट में ये पट्टी तस्वीर से थोड़ी दूर है. दावा है कि जिस नोट में हरी पट्टी महात्मा गांधी की तस्वीर के पास है वो नकली है.
Capture
शेयर किए जा रहे वायरल दावे के वीडियो का स्क्रीनशॉट.
पड़ताल 'दी लल्लनटॉप' ने वायरल हो रहे दावे की पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला. वायरल दावे में दिख रहे 500 रुपए के दोनों नोट असली हैं.
वायरल  दावे की जांच के लिए हमने तस्वीर से जुड़े की-वर्ड्स को खोजा. इसके बाद हमें प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर
की जा रही तस्वीर और वीडियो से जुड़ा एक फैक्टचेक पोस्ट मिला. इस पोस्ट में PIB ने 500 रुपए के नोट के साथ किये जा रहे दावों का खंडन किया है. PIB के मुताबिक, 500 रुपए के नोट पर मौजूद सिक्योरिटी वाली हरी पट्टी का महात्मा गांधी की तस्वीर के पास या दूर होने से कोई संबंध नहीं है. वायरल तस्वीर में दिख रहे 500 रुपए के दोनों नोट असली हैं. (आर्काइव
)

साथ ही इस पोस्ट में रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा जारी किया गया एक पीडीएफ
भी मिला जिसमे ₹500 के नोट की पहचान के तरीके मौजूद हैं. RBI ने कुल 17  ऐसे तरीके बताएं हैं जिनसे आप ₹500 के नोट के असली या नकली होने की पहचान कर सकते हैं.
क्या है ₹500 के नोट की पहचान ?
पीडीएफ
में मिली जानकारी के अनुसार, ₹500 के नोट पर ऐसे कई सिक्योरिटी फ़ीचर मौजूद हैं जिसकी मदद से हम असली नोट की पहचान कर सकते हैं. जैसे नोट को थोड़ा घुमाने पर उसकी हरी पट्टी का रंग नीली पट्टी में बदलना. साथ ही नोट पर मौजूद महात्मा गांधी की तस्वीर, अशोक चक्र और अन्य आइडेंटिफिकेशन मार्क्स का उभरा होना. नोट के दोनों तरफ पांच एंगुलर ब्लीड लाइन्स का होना आदि.
1
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर मौजूद पीडीएफ का स्क्रीनशॉट.
नतीजा 'दी लल्लनटॉप' की पड़ताल में वायरल पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा गलत निकला. 500 रुपए के नोट पर मौजूद सिक्योरिटी की हरी पट्टी का महात्मा गांधी की फ़ोटो के पास या दूर होने से नोट नक़ली नहीं होता है. वायरल दावे में दिख रहे 500 रुपए के दोनों नोट असली हैं.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक
 करें. ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक
 और फेसबुक लिंक
 पर क्लिक करें.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement