दी सिनेमा शो में आज बात होगी 96वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की और रवीना टंडन की फिल्म'पटना शुक्ला' के ट्रेलर की. जानेंगे क्यों विद्या बालन की 'दो और दो प्यार'पोस्टपोन हो गई. 10 मार्च 2024 को हुए ‘ज़ी सिने अवॉर्ड्स’ के बारे में भी बातकरेंगे जहां शाहरुख खान ने झंडा गाड़ दिया. तो आइए शुरू करते हैं खबरों का सिलसिला.पूरी खबर के लिए वीडियो देखें.