बीते कुछ दिनों से खबरें चल रही थीं कि Nitesh Tiwari की Ramayana में रावण काकिरदार Yash निभाने वाले हैं. मगर मेकर्स की तरफ से हमेशा इस बात को गलत बताया गया.अब हाल ही में यश ने खुद इस बात को कन्फर्म किया है कि वो 'रामायण' में रावणबनेंगे.