‘दो पल रुका ख्वाबों का कारवां, और फिर चल दिए तुम कहां, हम कहां’कुछ याद आया! मन के तार झंकृत हुए! झुरझुरी छूटी! एक समय का सुपरहिट गाना. इससे भीज़्यादा सुपरहिट इसकी धुन. रिंगटोन, कॉलरट्यून हर जगह इसने राज किया. जैसे राज कियासिनेप्रेमियों के दिलों पर बॉलीवुड के राजा, किंग शाहरुख खान ने. ठीक ऐसे ही 2004ने उनके करियर की कुंडली पर राज किया. चार में से तीन फिल्में सुपरहिट. तीनों केलिए फ़िल्मफेयर नॉमिनेशन. ‘मैं हूं ना’, ‘स्वदेस’ और ‘वीर-ज़ारा’. अगर लिमिटेशन नहोती तो शायद एक ही साल में बेस्ट ऐक्टर के दो अवार्ड मिलते. इंडस्ट्री में जलवा तोकाटा है गुरु शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने. जब वो बाहें फैलाता है तो पूरा देशउसमें समा जाता है. अब इत्ता फैलाफ़ैली हो गयी है मालिक, तो थोड़ा और फैल लेते हैं.देखें वीडियो.