‘हेरा फेरी’, ‘हलचल’, ‘गरम मसाला’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी फिल्में बना चुकेप्रियदर्शन 8 साल के बाद हिंदी फिल्मों में वापसी कर रहे हैं. उनकी नई फिल्म का नामहै ‘हंगामा 2’. मगर दिलचस्प बात कि ये 2003 में आई ‘हंगामा’ का सीक्वल नहीं है.यानी इन दोनों फिल्मों की कहानी में कोई समानता नहीं है. इस फिल्म का नाम ‘हंगामा2’ सिर्फ इसलिए रखा गया क्योंकि ओरिजिनल ‘हंगामा’ से दर्शकों की यादें जुड़ी हुईहैं. देखिए वीडियो.