'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म के एंड क्रेडिट सीन में एक गाना बजता है,'तेरी कुड़माई के दिन आ गए'. इस सीन में रॉकी और रानी की शादी होती दिखाई गई है.गाने का फुल वीडियो 3 अगस्त को रिलीज़ किया गया है. गाने के लॉन्च इवेंट में रणवीरने करण से रिक्वेस्ट की कि वो फिल्म के कुछ डिलीटेड सीन्स को भी मूवी के ओटीटीवर्जन में जोड़ें. देखें वीडियो.