इस बार के ऑस्कर अवॉर्ड (94th Academy Award) में कॉमेडियन-होस्ट क्रिस रॉक (ChrisRock) को थप्पड़ मारने वाले एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) की परेशानी थमने का नामनहीं ले रही है. अभी ये थप्पड़ मारने वाला विवाद शांत भी नहीं हुआ था कि अब एकेडमीअवार्ड्स ने विल स्मिथ को ऑस्कर समारोह में शामिल होने से बैन कर दिया है. वो भीपूरे 10 साल के लिए. इस साल विल स्मिथ को उनकी फिल्म किंग रिचर्ड में शानदारएक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला. देखिए वीडियो.