Aamir Khan के बेटे Junaid Khan की पहली फिल्म Maharaj रिलीज़ के लिए तैयार है. इसेडायरेक्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जा रहा है. मगर कमाल की बात ये है कि इसफिल्म का ना तो कहीं प्रमोशन हो रहा है और ना ही इसका ट्रेलर या टीज़र अभी तकरिलीज़ किया गया है. इसके पीछे क्या वजह बताई जा रही है, आइए बताते हैं. वैसेनेटफ्लिक्स अपने कंटेंट को लेकर बहुत अटेंटिव रहता है. कोई भी फिल्म आने वाली हो याकोई नया प्रोजेक्ट हो, नेटफ्लिक्स उसका प्रमोशन जी तोड़ तरीके से करता है. मगर'महाराज' को लेकर नेटफ्लिक्स शांत बैठा है. ना तो इसके प्रमोशनल इंटरव्यूज़ हो रहेहैं, ना तो शहर में इसकी कहीं भी होर्डिंग लगी हुई है. देखें वीडियो.